एसजी पब्लिक स्कूल के छात्र योगेश ने नीट की परीक्षा पास कर स्कूल सहित जनपद का नाम किया रोशन

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर। रविनगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल के छात्र योगेश सिंह ने देश की प्रतिष्ठापरक नीट की परीक्षा पास किया है।उसकी इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने उसे बधाई दी है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय के योगेश सिंह ने इसी वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं। जिसमें वे टॉपर रहे। वही दसवीं की परीक्षा में भी योगेश सिंह टॉपर रहे हैं। उन्होंने नीट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। जिसमें उन्होंने 720 में 630 अंक हासिल किया है। अखिल भारतीय स्तर पर उन्हें 13 हजार 701 रैंक मिली है। योगेश सिंह की सफलता पर प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत, लगन व शिक्षकों का कुशल निर्देशन रहा है। कहा कि विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों की तैयारी कराई जाती है। वही प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय में हमेशा से ही पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिगत अध्यापन किया जाता रहा है। जिसके परिणामस्वरूप बच्चे पहले प्रयास में ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025