पुलिस चौकी में महिलाओं ने सिपाहियों को पीटा, वर्दी फाड़ी, दीं गलियां

Youth India Times
By -
0

टुपट्टे से एक सिपाही का गला कसने का भी प्रयास, मचा हंगामा
लखनऊ। लखनऊ में पारा कोतवाली की हंसखेड़ा पुलिस चौकी में कुछ महिलाओं ने हेड कांस्टेबल व सिपाहियों को पीट दिया। महिलाओं के साथ तीन चार अन्य लोगों ने सिपाहियों की वर्दी फाड़ डाली। एक महिला के बेटे ने तो मां के टुपट्टे से एक सिपाही का गला कसने का भी प्रयास किया। चौकी में हंगामा सुनकर बाहर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे और एक आरोपित को पकड़ लिया जबकि अन्य पुलिस को धक्का देते हुये वहां से भाग निकले। करीब आधे घंटे तक चौकी में बवाल हुआ। महिला सिपाही ने बताया कि ठेला लगाने के विवाद में एक पक्ष को चौकी पर बुलाया गया था। इस दौरान ही ये लोग उग्र हो गये थे। आरोपितों के खिलाफ बलवा, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया हे। महिला सिपाही अंतिमा पांडेय ने बताया कि हंसखेड़ा के पास बने पिंक बूथ पर वह डयूटी कर रही थी। दोपहर 12.30 बजे वह पानी लेने के लिये चौकी पर गई। यहां डूडा कालोनी निवासी शिवशंकर अपनी पत्नी अनीता व संदीप के साथ पहुंचे थे। शिवशंकर का ठेला लगाने को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था। शिवशंकर ने शिकायत की थी। उसे पुलिस ने चौकी पर बुलाया था। इनके साथ ही गोविंद व दो-तीन अन्य लोग भी आये थे। इन्हें सिपाही उदय भान व हेड कांस्टेबिल अरविंद कुमार ने बुलाया था। वह बाहर ही थी तभी चौकी के अंदर से मारपीट की आवाज आने लगी। वह वहां पहुंची तो देखा कि अनीता सिपाही उदयभान से भिड़ी हुई थी। उसके साथ आयी महिलाओं ने दोनों पुलिसकर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। अनीता के बेटे संदीप व गोविंद ने हेड कांस्टेबिल अरविंद को पकड़ लिया था।
सिपाही अंतिमा के मुताबिक अरविंद ने महिला को छुड़ाने और कुर्सी पर बैठाने को कहा। पर, वह नहीं मानी और गालियां देते हुए बाहर चली गई। इसी बीच उसका बेटा गोविंद अंदर आया और उसने कॉलर पकड़ लिया। उसकी वर्दी भी फाड़ दी। यही नहीं मां के टुपट्टे से गला कसने की कोशिश भी की। दूसरे सिपाहियों ने किसी तरह बचाया। इन लोगों ने बैच तोड़ दिया। सिपाहियों का आरोप है कि आरोपितों में एक युवक ने खुद को मुख्यमंत्री आवास पर तैनात बताकर धमकाया कि वर्दी उतरवा देंगे। सिपाहियों ने यह भी आरोप लगाया कि एक महिला सिपाही अपनी स्कूटी से वहां से जाने लगी लेकिन आरोपितों ने उसे पकड़ लिया। उसका मोबाइल छीनकर पटक दिया। इस बीच गोविंद को दोनों सिपाही पारा थाने लेकर चले गये। अंतिमा के मुताबिक गोविन्द को जब दोनों सिपाही थाने लेकर चले गये तो कुछ महिलायें फिर चौकी में घुस गई। इन लोगों ने अंदर बहुत हंगामा किया। किसी तरह इन्हें शांत कराया गया। महिला सिपाही अंतिमा पांडेय की तहरीर पर अनीता, शिवशंकर, संदीप, गोविंद, महेश्वर व तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)