आजमगढ़ : नंद एकेडमी महिला महाविद्यालय में हुआ समर कैंप का आयोजन

Youth India Times
By -
0

समर कैंप का उद्देश्य छात्राओं के कौशल विकास एवं उनकी तार्किक बौद्धिक शारीरिक क्षमता सर्वांगीण विकास करना-एसएन यादव
आजमगढ़। नंद एकेडमी महिला महाविद्यालय एवं नंद एकेडमी डीएलएड, बीटीसी कॉलेज रोहुआ मुस्तफाबाद में भव्य समर कैंप का उद्घाटन किया गया। जिसमें महाविद्यालय एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने भी भाग लिया। समर कैंप में छात्राओं की रुचि अनुसार कंप्यूटर एजुकेशन, डांस, फास्ट फूड मेकिंग, कैरी बैग मेकिंग, एनवेलप मेकिंग इत्यादि विधाओं में छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस बावत एसएन यादव ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य छात्राओं के कौशल विकास एवं उनकी तार्किक बौद्धिक शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन कराकर सर्वांगीण विकास करना है।
उन्होंने बताया कि नंद अकैडमी महिला महाविद्यालय एवं नंद एकेडमी डीएलएड बीटीसी कॉलेज रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ में नए सत्र के प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं महाविद्यालय की सीमित सीटों के सापेक्ष लगभग 50 प्रतिशत प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। उन्होने क्षेत्र के जागरूक अभिभावकों से अनुरोध किया वे अपनी छात्राओं का प्रवेश महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई से पूर्व अनिवार्य रूप से करा लें। वर्तमान समय में प्रवेश की छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट से संबंधित तमाम महत्वपूर्ण कोर्स महाविद्यालय में प्रारंभ है, जैसे निःशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स, निःशुल्क कैरी बैग कोर्स, लिफाफा मेकिंग कोर्स, निःशुल्क फास्ट फूड मेकिंग कोर्स जैसे विभिन्न रोजगार परक कोर्स के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश की छात्राओं का स्किल डेवलपमेंट के तहत कराया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)