आजमगढ़ : कार की चपेट में आने से एक की मौत, एक गंभीर
By -Youth India Times
Sunday, June 11, 2023
0
दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से हुआ फरार आजमगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ढाबे के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की जहां मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। नबील उम्र 22 वर्ष पुत्र अंसार व मुजस्सिम 17 वर्ष पुत्र एजाज निवासी मंगरावा रायपुर थाना गंभीरपुर आज काम करीब 5:30 बजे मोटर साइकिल से कहीं जा रहे थे, जायका ढाबे से जैसे ही वे हाईवे पर चढ़े, पीछे से आ रही कार की चपेट में आ गए। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर में भर्ती करवाया, हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। परिजन दोनों को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने नबील अहमद को मृत घोषित कर दिया। मुजस्सिम का इलाज चल रहा है।