बर्खास्त करा दूंगा या नौकरी करना सिखा दूंगा

Youth India Times
By -
0

वायरलेस पर गूंजी एसपी की फटकार, ऑडियो वायल
जालौन। तुम सब चुल्लू भर पानी में डूब मरो! रेप पीड़िता तक की फरियाद नहीं सुनोगे। लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करूंगा और बर्खास्त करा दूंगा। सिखा दूंगा-नौकरी कैसे की जाती है....। बुधवार को वायरल यह वायरलेस का आडियो जालौन के कप्तान का है। वह जिलेभर के एसएचओ और सीओ को फटकार लगा रहे थे। कप्तान की यह नाराजगी दो दिन पूर्व रेप पीड़िता के पिता की खुदकुशी पर थी। खुदकुशी के बाद आनन-फानन रात में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया था। वायरल ऑडियो सोमवार देर रात का बताया जा रहा है। एसपी डॉ ईरज राजा ने जिले के सभी थानेदारों, सेकंड अफसरों, मुंशी और सीओ की जमकर क्लास ली। कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रभारी निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी को यह अंतिम चेतावनी है। एट की घटना बताती है, कि सभी लोग पंचायत मोड से बाहर नहीं निकल पाए हैं। एट की घटना शर्मिंदा करने वाली है। सभी को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि एसएचओ एट और उपनिरीक्षक का जो कृत्य है, वह डूब मरने वाला है। रेप के मामले में भी समझौता कराते हो। सभी को शर्म आनी चाहिए। लड़की नाबालिग थी फिर भी फरियाद नहीं सुनी जाती है। साफ कहा कि कोई सही से अपना काम नहीं कर रहा चाहे वह मुंशी हो, उपनिरीक्षक हो, इस्पेक्टर हो या सीओ हो। एट थाना प्रभारी और दरोगा को निलंबित करने का आदेश देते हुए कहा कि यह अंतिम चेतावनी है। कार्रवाई को बर्खास्तगी तक लेकर जाऊंगा।
दरअसल, एट थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 मार्च को किशोरी से एक युवक ने रेप किया जबकि एक अन्य युवक और महिला ने हैवानियत में आरोपित का सहयोग किया। किशोरी का पिता लुधियाना में काम करता था जबकि किशोरी दादी के साथ रह रही थी। 30 मई को जब पिता वापस एट लौटा तो किशोरी ने आपबीती सुनाई। 31 मई को पीड़िता थाने फरियाद लेकर पहुंची, जहां से उसे टरका दिया गया। कार्रवाई न होने से क्षुब्ध पीड़िता के पिता ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। वायरलेस का वायरल यह ऑडियो भी सोमवार देर रात का ही बताया जा रहा है, जिसमें घटना के बाद एसपी डॉ ईरज राजा आगबबूला दिखाई दे रहे हैं। बुधवार शाम को एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुख्य आरोपित व दंपति पर आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है उधर, खुदकुशी करने वाले अधेड़ की पत्नी और भाई के साथ गांव के दर्जन भर लोगों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर थानाध्यक्ष पर भी रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)