आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाशों को लगी गोली
By -Youth India Times
Sunday, June 11, 20231 minute read
0
जनसेवा केंद्र संचालक के प्रतिनिधि से हुई लूट मामले में था शामिल लूटे गए सवा 2 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल एवं अवैध असलहा व कारतूस बरामद आजमगढ़। थाना रानी की सराय अंतर्गत 02 जून को हुई 7.4 लाख की लूट के अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी व 50 हजार के इनामिया अपराधी रामचन्द्र उर्फ मैकू यादव पुत्र स्व कन्हैया यादव निवासी ग्राम भरौली थाना जीयनपुर को आज सुबह लगभग पौने 6 बजे मझगवां हाइवे के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान इसके दाहिने घुटने में गोली लगी है उपचार के लिए भेजा गया है। अभियुक्त के पास से घटना में लूटे गए सवा 2 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल एवं अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए है। मैकू यादव जनपद मउ से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी है एवं इसके ऊपर 50 हजार का पुरुस्कार घोषित है। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए पीएचसी रानी की सराय ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट के सवा 2 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।