आजमगढ़ : चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, महिला समेत चार गिरफ्तार

Youth India Times
By -
2 minute read
0

आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल
असलहा व चोरी के आभूषण बरामद
रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरी के माल का बंटवारा करने में मशगूल महिला व बाल अपचारी समेत चार लोगों को अपनी गिरफ्त में लेते हुए मौके से चोरी के आभूषण व असलहा भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों से की गई पूछताछ में पुलिस ने चोरी की कई घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है।
बताते हैं कि मुबारकपुर क्षेत्र के सठियांव बाजार में रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित सराफा दुकान में बीते नौ जून की रात चोरी की वारदात हुई थी। इस घटना में सोने- चांदी के आभूषण चोरों के हाथ लगे थे। इस मामले में सराफा व्यवसाई सठियांव ग्राम निवासी यशवंत यादव ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सोमवार को घटना की विवेचना कर रहे सठियांव चौकी प्रभारी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सुराईं गांव के समीप खंडहरनुमा स्थान पर मौजूद कुछ लोग चोरी के सामान का आपस में बंटवारा कर रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर छापेमारी कर वहां मौजूद महिला व बाल अपचारी समेत चार लोगों को काबू में कर लिया। मौके से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवर और तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए लोगों में शातिर चोर सिद्धू चौहान पुत्र स्व० हरिश्चंद्र चौहान ग्राम चालीसवां, थाना मोहम्मदाबाद जिला मऊ, हिमांशु कुमार पुत्र रामनिवास ग्राम पैकौली,थाना सिधारी तथा उमा देवी पत्नी रमेश ग्राम तितलियापार, थाना मेंहनगर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने गिरोह के सरगना सिद्धू चौहान से की गई पूछताछ में रानी की सराय तथा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते मई माह में हुई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल करने की बात कही है। पुलिस के अनुसार सिद्धू चौहान के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों के आलावा मऊ जिले में भी लगभग दो दर्जन अभियोग दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025