आजमगढ़: जिला पंचायत सदस्य ने दी लेखपाल को जान से मारने की धमकी
By -Youth India Times
Wednesday, June 28, 2023
0
लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आजमगढ़। सगड़ी तहसील में लेखपाल ने जिला पंचायत सदस्य सहित पांच अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जीयनपुर कोतवाली को दिए शिकायती पत्र में लेखपाल ने सरकारी काम में बाधा, एससीएसटी एक्ट के तहत शिकायत की है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है। जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर गंगा प्रसाद भारती पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम गैरवाह शाहपुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सगड़ी तहसील के मंडल कुदावे हिसामुद्दीनपुर परगना गोपालपुर में लेखपाल पद पर कार्यरत हूं। विगत तीन-चार दिनों से विशाल सेठ निवासी ग्राम परशुरामपुर द्वारा मेरे नंबर पर फोन करके क्षेत्र में दिखाई देने पर मारने पीटने की धमकी दी जा रही थी। 27 जून को तहसील के अंदर अपने चार-पांच साथियों के साथ बैठे थे। मेरे वहां पहुंचने पर विशाल सेठ ने कहा कि तुम मेरा फोन क्यों काट दिए थे। यह कहते हुए विशाल एवं उसके साथी मेरे चारों तरफ खड़े हो गए और गाली देते हुए कहा कि तुम्हारे जैसे लेखपाल मैं रोज पैदा करता हूं। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भी मुझे नीचा दिखाने का प्रयास किया। लेखपाल ने कहा कि मैं इस प्रकरण से काफी जरा सहमा हूं।