दरोगा की पत्नी की गला दबाकर हत्या

Youth India Times
By -
1 minute read
0

पुलिस चौकी के पास हुई घटना
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपलगांव पुलिस चौकी के पास दरोगा की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस चौकी के पास हुई इस वारदात से पुलिस भी सकते में हैं। मामले की गहराई से जांच के लिए फील्ड यूनिट के साथ फॉरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है।
पीपलगांव पुलिस चौकी के पास रहने वाले राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के दरोगा निहाल सिंह यादव की तैनाती वर्तमान में टुंडला में एएसआई पद पर है। दो बेटे बाहर रहते हैं और बेटी सतना में रहती है। परिवार के लोग अक्सर आते जाते रहते हैं। एक सप्ताह से दरोगा की पत्नी पुष्पा देवी (55) घर में अकेली थीं। रविवार को काफी देर से उनका फोन नहीं उठ रहा था। इससे परेशान होकर बेटी ने पड़ोसी को इसकी जानकारी दी। पड़ोसी जब घर के भीतर गया तो तीसरे तल पर पुष्पा देवी मृत पड़ी मिलीं। उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी। नाक से खून निकल रहा था। घर में लूटपाट के निशान नहीं मिले। पुलिस को आशंका है कि व्यक्तिगत रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)