आजमगढ़: निजामाबाद में बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या
By -Youth India Times
Monday, June 26, 2023
0
घर के बाहर सोए पति पत्नी पर देर रात हुआ हमला घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी व एसपी ने ली घटना की जानकारी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी परसहां गांव में रविवार की रात घर के बाहर सोए बुजुर्ग पति-पत्नी की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी के बाद मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। घटना की सूचना पर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने मृत दंपती के परिजनों तथा गांव वालों से घटनाक्रम के बाबत जानकारी ली। मौके पर डाग स्क्वायड तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के मूल निवासी 75 वर्षीय विश्वनाथ सोनकर की ससुराल निजामाबाद थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपट्टी परसहां गांव में स्थित है। कुछ समय पहले विश्वनाथ सोनकर ने अपनी ससुराल में तीन बीघा जमीन खरीदी और वहीं पर अपनी पत्नी शनिचरी (70) के साथ रहने लगे। बुजुर्ग दंपती के तीन पुत्र अपने परिवार के साथ मूल निवास सिधारी में रहते हैं। बताते हैं कि रोज की भांति बुजुर्ग दंपती रविवार की रात भोजन के उपरांत घर के बाहर चारपाई लगाकर सो गए। रात में किसी समय अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से प्रहार कर दोनों की हत्या कर दी और फरार हो गए। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो दंपती को लहूलुहान हालत में ही बिस्तर पर मृत देख हतप्रभ रह गए। घटना की जानकारी क्षेत्र में जंगल के आग की तरह फैली और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी निजामाबाद थाना एवं मृतकों के परिवार वालों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के साथ ही निजामाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर डीआईजी और पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। मौके पर पहुंचे एसपी ने ग्रामीणों और गांव के लोगों से घटनाक्रम की जानकारी लेने के उपरांत मीडिया को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि संपत्ति विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल वैज्ञानिक तरीके से घटना की छानबीन की जा रही है जल्द ही सारे रहस्यों से पर्दा उठा दिया जाएगा और हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मृत दंपती के घर कोहराम मचा हुआ है।