प्रेरणा कैंटीन का जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा किया गया शुभारंभ

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर(चंदौली)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चहनियां परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा खोले गए प्रेरणा कैंटीन का जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी,उपजिलाधिकारी सकलडीहा एवं ब्लाक प्रमुख चहनियां,खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में हर हर महादेव प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ हुआ।जिलाधिकारी ने महिलाओं से मीनू की जानकारी ली एवं उन्हें निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण नास्ता व भोजन सुलभता से उपलब्ध कराया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाएं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा नई पहल की गई है। ब्लाक स्तर पर प्रेरणा कैंटीन खोली जा रही है। जिसका संचालक वह स्वयं कर मजबूत बन रही है।इस दौरान जिला विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी सकलडीहा, ब्लाक प्रमुख चहनियां,खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025