आजमगढ़ : शराब ठेके में मृत मिला युवक, पहचान में जुटी पुलिस
By -Youth India Times
Monday, June 19, 2023
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर के मातबरगंज मोहल्ले में लालडिग्गी स्थित शराब दुकान में सोमवार की दोपहर मदिरापान करने गए युवक की अबूझ हाल में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल स्थित मर्चरी रूम भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 3ः00 बजे 35 वर्षीय अज्ञात युवक लालडिग्गी स्थित देसी शराब की दुकान पर पहुंचा और वहां उसने देसी मदिरा का सेवन किया बताते हैं कि इस दौरान नशे में धुत युवक ने अपने पास रखी नशीली दवा को इंजेक्शन के माध्यम से शरीर में प्रवेश कराया और कुछ ही देर बाद हुआ निधन हो गया। इस दौरान लोगों ने उसे नशे की हालत में देख उस पर ध्यान नहीं दिया। काफी देर बाद तक जब उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो आसपास बैठे लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन उसकी सांसे थम चुकी थी। घटना की जानकारी पुलिस महकमे को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया तो दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मरने से पहले उसके द्वारा किए गए कृत्य को देख उसे नशे का आदी होने की जानकारी हुई। मृतक की पहचान में सफलता नहीं मिल सकी। इसी दौरान शराब ठेके पर पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि मृतक आरटीओ आफिस के आसपास का रहने वाला और नशे का आदि था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उसके पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।