आजमगढ़ में बोले अखिलेश अग्निवीर जैसी नौकरी और आरक्षण से खिलवाड़ भाजपा का मुख्य एजेण्डा
By -
Sunday, June 04, 20235 minute read
0
बेटी बचाओ का नारा देने वालों की सरकार में बेटियां सड़कों पर मांग रही न्याय
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ भ्रमण के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वे आजमगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार को सठियांव जाते समय मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के जमुड़ी गाँव निवासी पूर्व विधायक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी मोबीन अहमद के आवास पर दोपहर 2ः40 मिनट पर पहुंचे। उनके आवास पर लगभग 15 मिनट रहें। पूर्व विधायक हाजी मोबीन अहमद जो लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और उनके छोटे भाई अमीन अहमद की पत्नी अकबरी खातून का 30 मई को अकस्मिक निधन हो गया था। जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक संवेदना व्यक्त किया और परिवार के उनके बारे में हालचाल लिये। पूर्व विधायक के बड़े बेटे नदीम अहमद से परिवार की खैरियत के बारे में पूछा, उसके बाद वे मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव के आवास पर पहुंचे, जहां वे विधायक अखिलेश यादव के भाई के निधन के बावत परिजनों से मिल उनका हाल चाल लिया और विधायक के दिवंगत भाई को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
Tags: