आजमगढ़ : अधिवक्ता संघ भवन में पंडित त्रिपुरारी मिश्रा विधि पुस्तकालय का डॉ सन्तोष कुमार मिश्रा ने किया लोकार्पण
By -
Wednesday, June 21, 20231 minute read
0
आजमगढ़। लालगंज दी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता संघ भवन में पंडित त्रिपुरारी मिश्रा विधि पुस्तकालय हाल का मंगलवार को डॉ सन्तोष कुमार मिश्रा चेयरमैन एम एस डी कालेज ग्रुप खरैला आज़मगढ़ ने लोकार्पण करते हुए हाल में एसी लगवाने तथा पुस्तकों का अभाव दूर करने की घोषणा किया। दी बार एसोसिएशन में पुस्तकालय हाल के निर्माण हेतु डॉ संतोष कुमार मिश्रा ने पांच लाख रुपया दे कर 21 नवम्बर 22 को शिलान्यास किया था। हाल का निर्माण हो जाने पर मंगलवार को नवनिर्मित हाल में राजनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
Tags: