गोरखपुर : सीएम सिटी की नगरी में आतंक का पर्याय बने लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, June 01, 2023
0
रिपोर्ट-खैरूल्ला गोरखपुर। जनपद गोरखपुर गुलरिया थाना की पुलिस ने महाकाल व्हाट्सएप ग्रुप के मारपीट करने वाले तथा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को सीएम सिटी की नगरी में आतंक का पर्याय बने लोगों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में अमन व सुरक्षा का माहौल बनाने का प्रयास किया है ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर क्षेत्र में मारपीट आतंक का माहौल तथा लूट की वारदात करने वालों को शक्ति से निपटने का आदेश पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के पर्यवेक्षण एव सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा मानुष पारिक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुलरिया संजय कुमार सिंह की टीम इस अभियान में लगकर घटना का अंजाम देने वाले ग्रुप एडमिन और सदस्यों को विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया। इस थाना क्षेत्र के ग्राम खपड़हवा रामनगर जौनपुर खुटहन गांव के कुछ कम उम्र के लड़कों द्वारा व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर महाकाल टीम नाम से ग्रुप संचालित किया जा रहा था ।इस ग्रुप के लोगों द्वारा छोटे-मोटे विवाद होने पर तमाम ग्रुप के सदस्य इकट्ठा होकर घटना को अंजाम देते थे। इस ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।