आजमगढ़ : मवेशियों को मारने ले जा रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने धर दबोचा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वध के लिए ले जाए जा रहे मवेशियों को ग्रामीणों ने पकड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची संबंधित थानों की पुलिस ने मवेशियों व वाहनों को लेकर थाने आयी। बरामद मवेशियों में कई मृत थे तो कई मरने की अवस्था में पहुंच चुके थे। मृत मवेशियों को दफन कराने के साथ ही बीमार मवेशियों को पशु चिकित्सा विभाग की टीम को बुला कर इलाज कराया गया। ग्रामीणों द्वारा वाहनों को पकड़े जाने पर चालक व खलासी मौके से फरार हो गए। पहला मामला रानी की सराय थाना क्षेत्र का है। मझगावां ग्राम से गुजरे फोर लेन के किनारे गुरुवार की सुबह एक डीसीएम ट्रक खराब हो गई। चालक व खलासी ट्रक को किनारे खड़ी कर उसे ठीक कर रहे थे। इस दौरान कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने चालक खलासी से पूछा कि ट्रक में क्या है तो उन्होंने मछली होने की बात कही। इस पर कुछ ग्रामीण ट्रक पर मछली देखने की बात कहते हुए चढ़ गए। ट्रक के अंदर ग्रामीणों ने देखा तो उसमें मवेशी लदे थे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। चालक व खलासी मौका देखते ही भाग निकलने। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंची तो मवेशियों को डीसीएम से बाहर निकाला गया। जिसमें तीन मवेशी मृत हाल में पड़े थे तो एक काफी बीमार था। वहीं पांच अन्य ठीक थे। ट्रक चालक व खलासी बरामद मवेशियों को वध के लिए कहीं ले जा रहे थे। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने बनकट पुलिया के पास से एक 10 टायरा ट्रक को पकड़ा। इसमें दो दर्जन से अधिक मवेशी लदे हुए थे। जिसमें आठ गाय, आठ बछड़ा व नौ सांड थे। इन्हें भी पशु तस्कर कहीं वध के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस द्वारा रोके जाते ही चालक व खलासी गाड़ी किनारे खड़ी कर मौके से फरार हो गए। सभी बरामद मवेशियों को पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर थाने चली आयी। मृत मवेशियों को गड्ढा खोदवा कर दफन करा दिया गया। वहीं बीमार मवेशियों का इलाज कराया जा रहा है। दोनों मामलों में ट्रक मालिक, चालक व खलासी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई चल रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)