आजमगढ़ : सड़क हादसे में पिता के बाद पुत्र ने भी दम तोड़ा
By -Youth India Times
Monday, June 19, 20231 minute read
0
परिवार में छाया मातम रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में इटकोहिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत के बाद घायल पुत्र की भी लखनऊ स्थित पीजीआई में उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। इस घटना से जहां मृतक पिता पुत्र के गांव चमावां में शोक व्याप्त है वहीं मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है। बताते हैं कि परिवार की आजीविका के लिए सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री का व्यवसाय करने वाले चमावां गांव निवासी इस्लाम पुत्र इशहाक शनिवार की सुबह अपने 18 वर्षीय पुत्र अर्सलान के साथ कारोबार के सिलसिले में रविवार को बाइक से जौनपुर जिले के शाहगंज बाजार जा रहे थे। रास्ते में इटकोहिया गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में ईंधन भराने के बाद बाइक सवार पिता-पुत्र जैसे ही मुख्य मार्ग पर पहुंचे तभी दोनों शाहगंज की ओर से आ रही कार की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में इस्लाम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र अर्सलान गंभीर रूप से घायल हो गया। बेहतर इलाज के लिए घायल को लखनऊ स्थित पीजीआई ले जाया गया जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई। इस संबंध में चमावां गांव के प्रधान महताब आलम के अनुसार शव को लखनऊ से घर लाया जा रहा है। शव घर आने पर गांव के कब्रिस्तान में मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।