आजमगढ़: स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
By -Youth India Times
Sunday, June 25, 2023
0
बाजार से दवा लेकर लौटते समय हुआ हादसा आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के मैगना बाजार के पास शनिवार की शाम स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तो वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा तो वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। भुखली गांव निवासी संदीप (24) शनिवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे अपने चचेरे भाई राजू के साथ दवा लेने बाजार गया था। वापस लौटते वक्त मैगना बाजार के पास स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान संदीप की देर रात एक बजे मौत हो गई। वहीं राजू का इलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। वहीं स्कार्पियों व चालक को पुलिस ने पकड़ भी लिया है। मृतक संदीप दो भाईयों में बड़ा था। उसकी चार बहन बतायी गई है। घटना से परिजनों में कोहरा मच गया है।