आजमगढ़: धर्म परिवर्तन के मामले में चार गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

आरोपियों में पति-पत्नी व पुत्री भी शामिल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के ढाका नरवारी गांव में बुधवार को ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में टेंट लगाकर धर्म परिवर्तन के लिए जुटे लोगों को वहां बुलाने वाले दंपती और उसकी पुत्री समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से वाद्य यंत्र व धार्मिक पुस्तकों को बरामद किया है।
बताते हैं कि ढाका नरवारी गांव में बुधवार की शाम एक परिवार के लोगों द्वारा बुलाए गए लोगों का धर्म परिवर्तन कराए जाने की शिकायत क्षेत्र के सिकंदरपट्टी ग्राम निवासी बृजेश पांडेय द्वारा पुलिस से की गई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां गांव के विजय बहादुर बिंद के घर के बाहर लगाए गए टेंट में संगीत के माध्यम से हिन्दू धर्म के प्रति घृणास्पद बातें की जा रही थीं। इस बाबत टोके जाने पर आयोजकों द्वारा विवाद की स्थिति पैदा की गई लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाला। इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आयोजक विजय बहादुर बिंद,उसकी पत्नी शीला देवी तथा पुत्री पूनम के साथ ही अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत शाहपुर गांव से आई कुसुम उर्फ कुमकुम पत्नी हीरालाल बिंद को गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)