डीडीयू जंक्शन पर महिला यात्री ने प्रसव पीड़ा होने पर मांगी मदद रेलवे ने दिया पूरा सहयोग
By -Youth India Times
Monday, June 26, 2023
0
रिपोर्ट-रोशन सिंह पीडीडीयू नगर। दिन रविवार को सुबह 08.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है।उक्त सूचना के आलोक में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के अधिकारीगण एवं मेरी सहेली टीम महिला आरक्षी संगीता देवी,महिला आरक्षी माधुरी श्याम राउलकर साथ डिप्टी एसएस डीडीयू, रेलवे मंडल अस्पताल के डॉक्टर चंद्र शेखर झा के साथ मेडिकल टीम द्वारा डीडीयू जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 2 सीढ़ी के पास पहुंचे जहां पर यात्री विनोद मांझी द्वारा बताया गया कि मैं अपने परिवार सहित कानपुर से गया तक गाड़ी संख्या 12304 पूर्वा एक्सप्रेस से यात्रा पर था। डीडीयू जंक्शन पर गाड़ी बदलकर गया जाने वाली गाड़ी का इंतजार कर रहे थे कि मेरी पत्नी पंछी मांझी उम्र 23 वर्ष निवासी-सारेबाह, थाना- सोनो,जिला -जमुई (बिहार)को प्रसव पीड़ा होने लगी।उक्त के आलोक में मेडिकल टीम एवं आरपीएफ द्वारा महिला का प्रसव कराया गया जिसमें महिला द्वारा स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। डाक्टर द्वारा बेहतर इलाज हेतु राजकीय महिला अस्पताल मुगलसराय में भर्ती करवाया गया।