आजमगढ़ : महिला ने देवरों पर लगाया बच्चे को जहर देकर मारने का आरोप
By -Youth India Times
Thursday, June 29, 20231 minute read
0
फूफा ने बालक की मां पर काला जादू करने का लगाया आरोप आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिकरौरा गांव में मंगलवार की रात छ: वर्षीय बालक की मौत हो गई। मां ने अपने देवर यानी बच्चे के चाचा पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। सूचना पर पहुंंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिकरौरा गांव निवासी छह वर्षीय आरुष चौहान पुत्र स्व. संदीप चौहान मंगलवार की रात भोजन कर अपनी मां पूनम के साथ सोने चला गया। रात करीब एक बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। मां को जानकारी हुई तो वह रोने लगी। उसे आनन-फानन एक निजी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सक ने आरुष को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे आरुष के मामा ने उसके दोनों चाचा पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया। मां ने आरोप लगाया है कि उनके पति संदीप चौहान की मौत हो गई है। उनका जीवन का एक मात्र सहारा उनका इकलौता पुत्र आरुष था। जिसे उसके दोनों चाचा ने जहर दे दिया। मां ने कोतवाली में तहरीर भी दी है। वहीं बालक के फूफा ने बालक की मां पर काला जादू करने का आरोप लगाया है। वहीं आरुष के बाबा ने भी मां के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल राज कुमार सिंह ने बताया कि अभी कुछ कहना मुश्किल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।