776 छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन, 564 छात्र एवम छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में लिया भाग
संस्थापक पूर्व विधायक शाह आलम (गुड्डू जमाली) ने प्रतिभागी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की
आजमगढ़। आज 06.07.2023 को आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में स्थित ए पी एस रेजिडेंशियल एकेडमी की APSRA मेरिट कम स्कॉलरशिप की प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।
आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में स्थित ए पी एस रेजिडेंशियल एकेडमी में 06/07/2023 को सकुशल संपन्न हुई APSRA मेरिट कम स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा। परीक्षा में कुल 776 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमे से 564 छात्र एवम छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा के आधार पर टॉप 50 बच्चों को संस्था की तरफ से मुफ्त में NEET की तैयारी कराई जाएगी, जिसमें छात्रों को मुफ्त खाने की व्यवस्था, मुफ्त रहने की व्यवस्था एवम मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था संस्था के द्वारा की जाएगी।
ए पी एस रेजिडेंशियल एकेडमी के संस्थापक पूर्व विधायक शाह आलम (गुड्डू जमाली) ने प्रतिभागी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मैनेजर मोहम्मद नोमान, प्रधानाचार्या रूपल पंड्या, उप प्रधानाचार्या रूना खान ने भी परीक्षा में सम्मिलित छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की।