आजमगढ़ 15 जुलाई। भारतीय मजदूर संघ के उत्तर मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री अनुपम जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है ,जो राष्ट्रहित और उद्योग हित को सर्वाेपरि मानकर काम करने वाला देश का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है । यह अन्य श्रमिक संगठनों से बिल्कुल अलग है ।उसके लिए,उद्योग हित, श्रमिक हित,राष्ट्रहित प्राथमिकता है । बीएमएस सभी संगठित और असंगठित क्षेत्रो के लिए काम करता है ।इसमें सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों का श्रमिक वर्ग जुड़ा है । अनुपम जी आजमगढ़ के रोडवेज स्थित भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय में आगामी 29 व 30 जुलाई को होने वाली दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक की तैयारी के लिए आज विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन के श्रमिकों को संबोधित कर रहे थे।
अनुपम जी ने भारतीय मजदूर संघ के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए सभी श्रमिकों को संगठित करने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि बिना संगठन की ताकत के कोई काम नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में संविदा ,आउटसोर्सिंग, ठेका प्रथा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में श्रमिकों का भविष्य कैसे बेहतर हो सके इस पर भारतीय मजदूर संघ काम कर रहा है, और समय-समय पर देश की सरकारों तक अपनी बातें पहुंचा रहा है । इतना ही नहीं केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को श्रमिकों तक पहुंचा कर भारतीय मजदूर संघ अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है । भारतीय मजदूर संघ को अधिकारी संगठन एसोसिएशन तथा राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बीच तेजी से काम बढ़ाने की आवश्यकता है ।उन्होंने बताया कि आंगनवाडी कार्यकत्री ,आशा वर्कर ,एनआरएचएम,108 एंबुलेंस, 102 एंबुलेंस के कर्मचारियों के अलावा रेहड़ी, पटरी, दुकानदारों के बीच भारतीय मजदूर संघ काम करता है। उनके संगठन शक्ति का परिणाम रहा कि उनकी कई मांगे सरकारों ने मानी है। उन्होंने आजमगढ़ में भारतीय मजदूर संघ को और मजबूत करने पर जो दिया। इस बैठक में प्रदेश मंत्री विपिन पाठक के अलावा जिला अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव , मंत्री अखिलेश सिंह, दुर्गेश नंदन सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद थे।ं