भाजपा बूथ अध्यक्ष की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या

Youth India Times
By -
0

दो बाइक सवार छ: बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
अमेठी। संग्रामपुर थाने के भिटहरी गांव के पास मंगलवार शाम दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने बाइक से ही जा रहे भाजपा के बूथ अध्यक्ष पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बूथ अध्यक्ष कुछ समझ पाते उससे पहले ही हमलावरों ने उन्हें पीटकर अधमरा कर दिया और फरार हो गए। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई। संग्रामपुर थानाक्षेत्र के धौरहरा निवासी दिनेश सिंह (40) मंगलवार देर शाम बाइक से अपने घर जा रहे थे। भिटहरी के पास उन्हें ओवरटेक कर दो बाइक सवार छह बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने ताबड़तोड़ लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इससे वह बाइक समेत गिर गए। चीख-पुकार सुन लोगों को आता देख बदमाश भाग निकले। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दिनेश की मौत हो गई। संग्रामपुर के धौरहरा निवासी दिनेश सिंह ने भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ बूथ अध्यक्ष भी था। देर रात तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)