घर में घुस कर उतारा मौत के घाट
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष खालिदा की बुधवार शाम हत्या कर दी गई। शांतिनगर स्थित उनके घर के अंदर घुसकर धारदार हथियार से खालिदा को मौत के घाट उतार दिया गया। मायके वालों ने पति और अन्य ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। खालिदा की हत्या के बाद जब पुलिस उसके घर पहुंची तो पति व अन्य ससुराली भाग चुके थे। शाहजहांपुर के सदर बाजार पुलिस को खालिदा के भाई शहनवाज की ओर से तहरीर दी गई है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने मौका मुआयना किया है, उन्होंने बताया कि मामले की तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हत्या क्यों की गई, इसका पता लगाया जा रहा है। इधर, सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने बताया कि खालदा को 29 जून को महिला सभा की महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। खालदा के बंगश मोहल्ले में रहने वाले भाई शहनवाज ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि खालदा का रकीम से 13 साल पहले निकाह हुआ था। तभी से मनमुटाव था। करीब आठ साल पहले रकीम ने खालदा को जला कर मारने का प्रयास किया था। रकीम उसकी बहन खालदा को घर में नहीं रहने देता था। शहनवाज का आरोप है कि इसी विवाद को लेकर बुधवार को फैसले के लिए एक माह से मायके में रह रही खालदा को रकीम ने ससुराल में बुलाया था। जब खालदा अपनी ससुराल पहुंची तो उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।