पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आजमगढ़। रानी की सराय थाना में 24 अप्रैल को सूबेदार पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम उसरी थाना मेंहनगर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री शिल्पा को प्रताड़ित करते हुए उसके पति, सास, ननद व देवर द्वारा उसकी हत्या कर उसका शव छत के हुक से लटका दिया गया। पुलिस ने मृतका के पति जितेन्द्र कुमार पुत्र घूरहू सहित 6 निवासी ग्राम फिरुद्दूपुर थाना रानी की सराय आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है।
आज सुबह करीब 8.10 बजे उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त घुरहू राम पुत्र बनारसी रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंचीगोदाम चौराहा के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर मौके पर पहंुची पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।