लखनऊ। पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर का शासन ने तबादला कर दिया है। उनको बरेली पीएसी के सेनानायक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बरेली के 8वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक रहे अंकित मित्तल को गोंडा जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके पहले सोमवार को एटा और फतेहपुर के एसपी व एसएसपी की अदलाबदली की गई थी। फतेहपुर के एसपी राजेश कुमार सिंह को एटा का एसएसपी बनाया गया जबकि एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का एसपी बनाया गया।
वहीं, रविवार देर रात चार आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया था। जल निगम के एमडी अनिल ढींगरा को गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाया गया। उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव नगर विकास से विशेष सचिव आबकारी बनाया गया। सचिव नगर विकास रविंद्र कुमार को एमडी जल निगम नगरीय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और सत्य प्रकाश पटेल निदेशक दिव्यांगजन निदेशालय से विशेष सचिव नगर विकास विभाग बनाए गए।