आजमगढ़: तीन आपराधिक गिरोह किये गये सूचीबद्ध

Youth India Times
By -
0
गिरोह बनाकर गोकशी, लूट व चोरी की घटनाओं में हैं संलिप्त
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को जनपद में गिरोह बनाकर गोकशी, लूट व चोरी की घटनाओं को कारित करने वाले तीन गिरोहों को चिन्हित कर पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध कर दिया।
निजामाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत फरिहां गांव निवासी दानिश पशु तस्करी एवं गोकशी में संलिप्त है। उसकी गैंग में फरिहां गांव के खालिद, सुफियान एवं अबूशाद भी शामिल हैं। इस गिरोह को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध करते हुए इसे कोड नंबर डी-175 आवंटित किया गया है। इसी तरह लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना सुरेश राम निवासी ग्राम रामचरनपुर थाना क्षेत्र देवगांव एवं गिरोह के सदस्य सतीश निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना क्षेत्र सारनाथ जनपद वाराणसी को भी सूचीबद्ध करते हुए गैंग को डी-176 नंबर आवंटित किया गया।
इसी तरह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना विशाल ग्राम निवासी गंधुवई थाना निजामाबाद एवं गिरोह के सदस्यों में गंधुवई ग्राम निवासी कल्लू उर्फ अनिल, कृष्ण कुमार उर्फ झीनक तथा अंगद यादव को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध करते हुए इस गैंग को डी-177 कोड नंबर दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)