आजमगढ़। आजमगढ़ शहर कोतवाली ने पुलिस लाइन के पूर्व प्रतिसार निरीक्षक समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी के निर्देश पर वर्तमान प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार ने केस दर्ज कराया है। मामला 2017 के विस चुनाव के दौरान सामान की खरीद में गड़बड़ी का है।
वर्तमान प्रतिसार निरीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान पुलिस लाइन में कुछ सामान की आपूर्ति की जानी थी। इसके लिए मेसर्स गंगा इंटरप्राइजेज व मेसर्स एडवांस कंप्यूटर सिस्टम से तत्कालीन प्रतिसार निरीक्षक ने सामान की खरीद फरोख्त की थी। इसके मद में जो बिल वाउचर लगाए गए थे, वे गलत थे।
कुछ सामान उपलब्ध कराने में कोताही बरती गई तो लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से स्टॉक रजिस्टर में वापसी के सामान को अंकित नहीं किया गया था। एक बिल पर 30 फरवरी की तिथि अंकित थी, जबकि 2017 में फरवरी माह 28 दिन का ही था। जांच में गड़बड़ी पकड़ में आई तो एसपी ने तत्कालीन प्रतिसार निरीक्षक, तत्कालीन स्टोर कीपर व मेसर्स गंगा इंटरप्राइजेज व मेसर्स एडवांस कंप्यूटर सिस्टम के धर्मेंद्र कुमार मिश्रा निवासी कोल बाजबहादुर के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।