पति सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
संभल। संभल के नखासा थाना क्षेत्र में शराबी दोस्त ने पत्नी को शराब पिलाने वाले तीन दोस्तों के हवाले कर दिया। तीनों दोस्तों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने पति व तीन दोस्तों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि एक जून को देर रात उसका पति शराब के नशे में घर पहुंचा। पति ने कहा कि उसके साथियों ने उसे शराब पिलाई है और एक हजार पांच सौ रुपये भी दिए हैं। मेरे दोस्तों को खुश कर दो। इसके बाद आरोप है कि ग्रामीण ने पत्नी तीनों दोस्तों के हवाले कर दी। बाद तीनों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके बाद में तीनों आरोपी आए दिन महिला के घर पहुंच जाते हैं और महिला के साथ जबरन संबंध बनाते हैं। महिला ने पति व उसके तीनों दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी योगेश कुमार का कहना है कि महिला की तहरीर पर उसके पति तेजपाल और उसके दोस्त जुगेश निवासी रिठाली, कुलदीप निवासी प्रगति बिहार कालोनी चन्दौसी और अरुण निवासी सुंदरपुर जनपद मुरादाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।