रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पतिला गौसपुर निवासी 32 वर्षीय मजदूर की गांव के समीप स्थित पोखरी में डूब जाने से मौत हो गई।
पतिला गौसपुर निवासी संजय कुमार परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी करते थे। मंगलवार को दिन में वह मजदूरी का कार्य निपटा कर साइकिल से घर लौट रहे थे। गांव के पास ही सड़क के किनारे पानी की पाइप डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में साइकिल फंसी और संजय बगल में स्थित पोखरी में गिर पड़े। तैराकी न जानने की वजह से पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना के वक्त उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी गांव वालों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को निर्जीव हालत में पानी से बाहर निकाला गया । युवक को बिलरियागंज सीएचसी ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन पत्नी आरती का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक आठ माह की एक पुत्री बताई गई है।