रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने अपराधी प्रवृत्ति दो युवकों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है।
जहानागंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक सतीश यादव को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि क्षेत्र के मोलनापुर नहर पुलिया के समीप एक व्यक्ति अवैध असलहे के साथ मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद युवक को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा मय कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार किया गया मोनू यादव क्षेत्र के सलेमपुर (खुद्दादासपुर) गांव का निवासी बताया गया है। इसी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुहवल बाजार से आगे स्थित बैरियर के समीप पैदल जा रहे युवक की गतिविधि संदिग्ध देख रोका और तलाशी ली गई। युवक के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया गोलू यादव मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत मठिया गांव का निवासी बताया गया है। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।