नगर पालिका परिषद मुबारकपुर को दान में दी गई थी जमीन
लेखपाल पर दोनों पक्षों से घूस लेकर मामले में लीपापोती का आरोप
आजमगढ़। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के मोहल्ला पुरानी बस्ती में नगर पालिका परिषद मुबारकपुर की भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न हो चला है। मुबारकपुर नगर पालिका की भूमि पर जबरन दीवार की निर्माण कर अवैध कब्जा का मामला तूल पकड़ा है। विवाद के बाद लेखपाल पर घूस लेकर रिपोर्ट लगाने का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। असलियत का पता जांच के बाद ही लगेगा कि दोनों पक्षों से कितना-कितना लेखपाल ने लिया है।
मुबारकपुर के मोहल्ला पुरानी बस्ती निवासी रिजवान पुत्र हस्मतुल्लाह का कहना है कि 1944 में उसके दादा ने नगर पालिका को भूमि दान में दी थी। उस भूमि पर पालिका द्वारा इण्टरलाकिंग का कार्य भी कराया गया। इधर हाल में मोहल्ला के दर्जन भर सरकस किस्म के लोग उस पर दीवार का निर्माण करा कर अवैध कब्जा कर रहे हे हैं। इस विवादित भूमि पर लेखपाल अमित कुमार पाण्डेय ने वादी से रूपए लेकर पक्ष में रिपोर्ट लगाने का वादा किया था। वादी का आरोप है कि वह लेखपाल विपक्षी के साथ भी मिला हुआ है। अवैध कब्जा हटाने के नाम पर घूस देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिले के आला अधिकारियों को मामले हस्तक्षेप करने की जरूरत है। इस सम्बन्ध में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें लेखपाल रूपए गिनते हुए देखे जा सकते हैं। वायरल वीडियो के बारे में लेखपाल अमित पाण्डेय का कहना है कि यह वीडियो पांच जून का है।