आजमगढ़: सपा प्रवक्ता अशोक यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर बोला हमला

Youth India Times
By -
0
कहा-अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार  और मरीजों से वसूली पर भी चर्चा कर जाते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष द्वारा दलाली और मारपीट को लेकर हिंदू जागरण मंच के आरोप पर मांगी सफाई
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी आजमगढ़ आए थे तो आजमगढ़ की ध्वस्त हो चुकी विद्युत व्यवस्था, सरकारी अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार और मरीजों से वसूली, जिला अस्पताल में उनकी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष द्वारा दलाली और मारपीट करने को लेकर हिंदू जागरण मंच के आरोप पर भी कुछ सफाई दे जाते। पूरा प्रदेश जानता है कि योगी सरकार में जाति विशेष के माफियाओं को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, कानून व्यवस्था का आलम यह है कि यूपी पुलिस चांदी लूट रही है, आईपीएस अधिकारी व्हाट्सएप कॉल से वसूली कर रहा है। कर्नाटक की जनता भाजपा के नाटक को समझ कर इसे सत्ता से बाहर कर दिया, इसी तरह 2024 में देश की जनता इनको दिल्ली की सत्ता से बाहर करने जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)