आजमगढ़। आजमगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में गुरुवार सुबह जिले के अधिकारी बैठे हुए थे। तभी कंट्रोल रूम में फोन आया कि घाघरा में आई बाढ़ के पानी में एक डूब रहा है। इसके बाद कलेक्ट्रेट में बैठे सभी अधिकारी अपनी गाड़ियों में बैठे और महुला-गढ़वल को रवाना हो गए। यह कार्रवाई मॉकड्रिल को लेकर की जा रही थी। घाघरा से आने वाली बाढ़ के दौरान जन धन की हानि को कम करने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट से लेकर महुला गढ़वल बांध तक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ के दौरान किए जाने वाले बचाव कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्ट्रेट से निकलकर टीम सीधे महुला गढ़वल बांध पहुंची। जहां उसने नदी में डूब रहे युवक को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त युवक का उपचार किया। मॉकड्रिल में जनपद के साथ ही तहसील स्तरीय कर्मचारियों के साथ सभी एसडीएम शामिल हुए।
आजमगढ़: कंट्रोल रूम में आया फोन और महुला गढ़वल बांध पहुंची टीम, डूब रहे युवक को बचाया
By -
Thursday, July 20, 2023
0
Tags: