आजमगढ़: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़। आजमगढ़ में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुंदर सराय बल्लो गांव में बुधवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। सूचना पाकर पहुंचे मायके वालों ने हत्या की संभावना जताते हुए तहरीर दी। जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सुंदर सराय बल्लो गांव निवासी जय प्रकाश मौर्य की पत्नी बृजबासी मौर्य 34 की बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मायके वालों और पुलिस को दी गई। मायके पक्ष के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका के शरीर में कहीं भी न तो चोट का निशान पाया और ना ही गले पर कोई निशान मिला। मृतका के भाई देवकुमार मौर्य ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर बहन के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार मृतका दमा की मरीज थी उसका इलाज चल रहा था। जिसके इलाज का पर्चा भी मौजूद है। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतका के एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)