ट्रस्ट के कार्यालय का वैदिक रीति से हुआ उद्घाटन

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-श्रीकान्त सागर
पीडीडीयू नगर। संस्कृति संजीवनी सेवा संस्थान(ट्रस्ट)के कार्यालय का शुभारंभ रविवार को स्थानीय सहजौर गांव मे संपन्न हुआ। इस दौरान श्रावण मास के पावन पर्व पर रविवार को प्रातः 8 बजे से वैदिक विधि विधान के तहत ब्राह्मणों द्वारा पूजन आदि पश्चात बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया गया।इसके साथ ही संस्थान के उत्थान के लिए संस्थान के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया, तत्पश्चात प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर संस्कृति संजीवनी सेवा संस्थान (ट्रस्ट) के सभी पदाधिकारियों एवं दीनदयाल नगर कथा समिति के सभी पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के सैकडों लोग उपस्थित रहे। सामुहिक रुद्राभिषेक में संस्थान व कथा समिति के सभी सदस्य यजमान रहे। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमद् भागवत व श्रीरम कथा वाचक अखिलानन्द ने बताया कि संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्य हेतु बैठक आदि को लेकर काफी समस्या आ रही थी जिसे देखते हुए कार्यालय निर्माण का फैसला लिया गया है।इसके अलावा मिलने आने वालों की भीड़ की समस्या को देखते हुए उक्त निर्णय किया गया है जिससे भविष्य में उन्हे किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े,उन्होने बताया कि भारत देश के विकास की सीढी सनातन परंपरा ही है,धर्म संस्थापना सहित सनातन परंपरा को बढावा देना और असहायों को संबल प्रदान करते हुए समाज की विकृतियों का समापन ही हमारा उद्देश्य है।इसके अलावा हमारा उद्देश्य है कि प्रकृति के सौंदर्य को पौधरोपण के माध्यम से बनाना जिससे पर्यावरण संरक्षित हो सके व आने वाली पीढी का जीवन सुरक्षित हो सके।विविधताओं से भरे इस देश मे विभिन्न संस्कृतियों के बीच सनातन संस्कृति का उत्थान ही भारत देश को उर्जा प्रदान कर एक विकसित राष्ट्र के रूप मे पहचान दिला सकता है।उक्त अवसर पर वैदिक रीति रिवाज से ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक पश्चात मंत्रोच्चार के बीच पूजन आदि कार्य संपन्न कराया गया तत्पश्चात सैकडों भक्तों ने भंडारे के रूप मे प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान संस्थान के सदस्यों सहित भारी संख्या मे क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)