एसपी ने परखा भोजन की गुणवत्ता
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को होने वाली साप्ताहिक परेड में उपस्थित पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेते हुए परेड का किया निरीक्षण।
इस मौके पर शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने पुलिस लाइन मैदान में दौड़ लगा कर खुद को चुस्त-दुरुस्त होने का प्रदर्शन किया। इस दौरान अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। एसपी ने पुलिस लाईन परिसर में हो रहे नवीनीकरण कार्याे की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होंने पुलिस लाईन के भोजनालय में भोजन की क्वालिटी एवं साफ- सफाई पर नजर दौड़ाते हुए पुलिस कर्मियों को सेहतमंद भोजन परोसने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। तत्पश्चात एसपी और उनके साथ रहे अन्य अधिकारियों ने पुलिस लाईन में हो रहे निर्माण व मरम्मत कार्याे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर, पुलिसकर्मियों के बैरेक, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सालय, डॉग स्क्वाड के रहने की व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण कर साफ-सफाई आदि के संबंध में क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर आईपीएस अमरिंदर सिंह, सीओ लाइन गौरव शर्मा सहित अन्य विभागीय लोग उपस्थित रहे।