धमकी से सहमा परिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक के दरबार
मुबारकपुर थाना क्षेत्र का मामला
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गजहड़ा निवासी रामविलास राम पुत्र स्व0 सीताराम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र सौंपकर अवगत कराया कि 30 जुलाई को दिन में ही उसके पुत्र दिवाकर की शादी होनी है। गांव निवासी कुछ दबंगों द्वारा धमकी दी गयी कि शादी के ही दिन पूरे परिवार वालों को जान से मार दिया जायेगा। रामविलास राम ने प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत कराया कि उक्त लोग काफी मनबढ़ व आपराधिक किस्म के लोग हैं। पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है।