आजमगढ़: भय के साए में जलाभिषेक करते हैं श्रद्धालु

Youth India Times
By -
0
शहर के मातबरगंज मोहल्ले में शंकर जी मूर्ति पर अग्नि वर्षा के लिए विद्युत विभाग जिम्मेदार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सावन मास में देवाधिदेव भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों का हुजूम निकलता है लेकिन शहर के मातबरगंज मोहल्ले में शंकर जी तिराहे पर स्थापित भगवान शिव को जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को यह अनुष्ठान भय के साए में रहकर करना पड़ता है। शिव जी की प्रतिमा के ऊपर से गुजरे विद्युत तारों का जाल एवं उनसे गिरने वाली विद्युत की चिनगारी हमेशा किसी बड़ी घटना के लिए सचेत करती हैं, जिससे श्रद्धालुओं को भारी मुसीबत मोल लेने जैसा समय हर वक्त तनकर खड़ा नजर आता है।
शंकर जी तिराहे पर प्रतिमा के ठीक ऊपर विद्युत तारों का जाल फैला हुआ है। बिजली के जर्जर हो चुके तारों से अक्सर स्पार्किंग के चलते अग्निवर्षा होती रहती है। इतना ही नहीं विभागीय शिथिलता एवं लापरवाही के चलते प्रतिमा की सुरक्षा के लिए लगाई गई रेलिंग में अक्सर करंट प्रवाहित होने लगता है। सावन मास में भूत-भावन भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए इलाके के तमाम लोग वहां पहुंचते हैं लेकिन विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते पूजा अर्चना करने वाले शिवभक्तों को जीवन और मौत के बीच उपजे भय के माहौल में पूजन करने को मजबूर होना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इस गंभीर समस्या के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का यह कहना है कि विद्युत विभाग शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में क्षेत्रीय अवर अभियंता विद्युत को पत्र लिखकर आगाह किया है कि यदि इस समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो इस स्थान पर कोई अनहोनी घटी तो इसके लिए विद्युत विभाग जिम्मेदार होगा। जेई को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने वालों में क्षेत्रीय सभासद के साथ ही व्यापारी वर्ग एवं स्थानीय लोग शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)