आजमगढ़: लड़कियों को अगवा करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बरदह एवं दीदारगंज थाने की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र से दो सगी बहनों समेत तीन लड़कियों के बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में आरोपित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बरदह क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने बीते चार जुलाई को स्थानीय थाने में अपनी दो बेटियों को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के कुम्भ (मठिया) निवासी अभिषेक कन्नौजिया पुत्र फिरतू एवं भूलनडीह ग्राम निवासी निखिल उर्फ गोलू पुत्र महेश्वरदत्त पंकज उर्फ रमेश के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विगत 12 जुलाई को अगवा की गई दोनों बहनों को क्षेत्र के जिवली मोड़ से बरामद कर लिया जबकि उन्हें अगवा करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। शनिवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर सक्रिय हुई पुलिस ने क्षेत्र के खरांट मोड़ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में दीदारगंज क्षेत्र से बीते अप्रैल महीने में अगवा की गई किशोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को शनिवार की सुबह गद्दोपुर तिराहे से पकड़ा। गिरफ्तार आकाश उर्फ पिंटू पुत्र सुनील कुमार कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना अंतर्गत मुहम्मदाबाद केवटपुरवा का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)