आजमगढ़: विवाद के बाद कांवरियों ने किया सड़क जाम

Youth India Times
By -
0
पुलिस पर कांवरियों को पकड़ने का आरोप, पुलिस का इनकार
शंकर-पार्वती मंदिर में दर्शन के लिए रूका था कांवरियों का जत्था
रिपोर्ट-शाह आलम फराही
आजमगढ़। फरिहा चौक पर उमय काफी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब कांवरियों के जत्थे द्वारा सड़क जाम कर दिया गया। कांवरियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके 6 साथियों को हिरासत में लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार जब पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये कांवरियों को छोड़ा गया तब अन्य कांवरियें भी मौके से चले गये। इस दौरान किसी प्रकार कोई तोड़फोड़ या जनहानि की सूचना नहीं है।
स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 1.30 बजे कांवरियों का जत्था फरिहा स्थित शिव मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए रूका। इस दौरान सरायमीर की तरफ से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने मंदिर के दक्षिणी छोर पर खड़ी एक मोटर सायकिल में धक्का मार दिया। घटना के बाद मौके पर खड़े कांवरियों ने पिकप सवार को रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव के दौरान मौके पर तैनात होमगार्ड भी धक्का-मुक्की का शिकार हो गया। सूचना पर पहंुची फरिहा चौकी पुलिस मौके से छः कांवरियों को पकड़कर चौकी पर ले आई। जब इस बात की जानकारी अन्य कांवरियों को हुई तो उन लोगों फरिहा चौक पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर निजामाबाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस द्वारा सूझ-बूझ का परिचय देते हुए पकड़े छः कांवरियों को छोड़ दिया गया। इसके बाद जाम लगा रहे कांवरिएं अपने जत्थे के साथ मौके से रवाना हो गये। इस बावत निजामाबाद पुलिस से बात की गयी तो उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)