पुलिस वाले भाइयों का बहन पर ऐसा जुल्म, सुनकर सिहर गए लोग; प्रेमी ने किए कई खुलासे
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में गांव के ही युवक से प्रेम करने और शादी की जिद करने पर पिता-पुत्र अपनी बेटी अर्चना (20) की हत्या कर दी। यह बात उन्होंने पुलिस से पूछताछ पर स्वीकार किया है। उसके घर वाले इससे पहले भी हत्या करने की साजिश रच चुके थे। इस बात का खुलासा प्रेमी ने किया है। प्रेमी ने बताया कि बीती 18 जून को भी अर्चना की हत्या करने की साजिश रची गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया कि अर्चना ने छिपाकर रखे फोन से पूरी साजिश बताई थी। घटना मिरहची थाना क्षेत्र के नगला श्याम गांव की है। गांव निवासी ब्रह्म सिंह की बेटी अर्चना छह जुलाई से लापता है। काफी खोजबीन के बाद उसका पती नहीं चल सका। गांव के चौकीदार ने ब्रह्म सिंह और इसके पुत्र मुनेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रेमी विवेक ने बताया कि 12 जून को अर्चना शादी की जिद पर अड़ गई थी। घर वालों को पता चला तो उनके द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। लेकिन, वह मुझसे ही शादी करना चाहती थी। बताया कि उसके घर वाले किसी भी हालत में शादी को तैयार नहीं थे। प्रताड़ित करने के बावजूद घर वाले उसके इरादों को नहीं तोड़ पाए। इस पर 17 जून को उसे भूखा प्यासा कमरे में बंद कर दिया था। 18 जून को उसने मुझे छिपाकर रखे गए फोन से पूरी बात बताई। उस समय शायद उसको यह अहसास हो गया था कि उसकी हत्या कर दी जाएगी। प्रेमी का कहना है कि उसने फोन करके पुलिस अधिकारियों को पूरी बात बताई। प्रेमी की सूचना पर मिरहची थाना से पुलिस गांव गई और बंद कमरे से अर्चना को निकालकर बाहर लाई। अर्चना ने कहा था कि मैं शादी विवेक से ही करूंगी अन्यथा जान दे दूंगी। तब सब लोग शादी के लिए राजी हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने उसके भाई, पिता और मां को सुपुर्दगी में दे दिया था। अब छह जुलाई से वह लापता है। घर वाले ठीक से कोई बात नहीं बता रहे है। पुलिस युवती की तलाश में जुटी है।