आजमगढ़: जीडी ग्लोबल विद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0
सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें-एसपी सीए ट्रैफिक संजय कुमार
सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए लाभकारी-श्रीमती मोनिका सारस्वत पांडे
आजमगढ़। करतालपुर स्थित जी. डी. ग्लोबल स्कूल में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। विद्यार्थियों को को यातायात नियमों से जुड़ी जानकारियों से संबंधित पंफलेट का वितरण किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एसपी सी.ए. ट्रैफिक संजय कुमार ने आह्वान किया कि वे सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें। 18 वर्ष के पूर्व किसी भी हाल में मोटरबाइक ने चलाएं, बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लगभग 90 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक के कारण होती हैं, इसलिए लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। 
सड़क सुरक्षा का विषय प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा है, इसलिए जन-जागरूकता के लिए प्रतिमाह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन अत्यन्त आवश्यक है। प्रदेश सरकार सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और समुदायों व हितधारकों को विभिन्न जागरूकता गतिविधियां से जोड़कर सड़क दुर्घटनाओं के खतरे को कम करने की आवश्यकता है। इस अभियान की व्यापक सफलता के लिए यह आवश्यक है कि इसमें स्कूल / कॉलेज के विद्यार्थी, आम जनता, और संबंधित विभागों को शामिल किया जाए। ए आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार यादव एवं इएसआई ट्रैफिक श्री धनञ्जय कुमार ने भी विद्यार्थियों को यातायात नियमो से परिचित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई। विद्यालय प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कार्यशाला में आये हुए समस्त अधिकारियो का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से विद्यार्थी यातायात नियमो से अवगत होंगे और सड़क दुर्घटनाओ में कमी होगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पांडे ने यातायात विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है। अतः प्रत्येक विद्यार्थी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)