आजमगढ़: सरकारी कार्य में बाधा और पुलिसकर्मियों से अभद्रता पड़ी भारी

Youth India Times
By -
0
पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र के जम्मनपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बताते हैं कि शनिवार की शाम पुलिस लाटघाट-रौनापार मार्ग पर स्थित जम्मनपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान लाटघाट की ओर से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोका। पुलिस चेकिंग देख उन्होंने वाहन की गति तेज कर दी। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो तीनों युवक कुछ दूर जाकर पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए हाथापाई पर उतर गए। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने दो युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में देवेन्द्र राजभर पुत्र दुर्गविजय एवं गोलू उर्फ अवध सरोज पुत्र बाबूराम सरोज दोनों क्षेत्र के जोकहरा गांव के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)