आजमगढ़: एमएलसी रिशु सिंह के हाथों हुआ अस्पताल का शुभारंभ

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। लालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को न्यू अमन चाइल्ड केयर अस्पताल का शुभारंभ एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु वह ब्लाक प्रमुख लालगंज सोनू सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु ने कहा कि डाक्टर भगवान का रूप होता है। इस अस्पताल के खुल जाने से गंभीर रोग से पीड़ित बच्चों को इलाज के लिए बाहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर इलाज मिलने से तमाम समस्याएं दूर होंगी। वहीं अस्पताल के मुख्य डाक्टर एससी वर्मा,डा० जेपी सिंह एवं डा० एसपी यादव ने बताया कि इस अस्पताल में 24 घंटा सुविधा मिलेगी। बच्चों के सभी रोगो के इलाज के साथ ही एनआईसीयू ,पीआईसीयू जनरल वार्ड समेत अन्य सुविधाएं इस अस्पताल में मौजूद हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)