29 जुलाई को निम्न मार्गों पर नहीं चलेंगे ये वाहन
घर से निकलने से पहले देख लें यातायात पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी
आजमगढ़। यातायात पुलिस जनपद आजमगढ़ द्वारा 29 जुलाई को आगामी त्यौहार मोहर्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने व यातायात को सुदृढ़ बनाये रखने के लिये निम्न ट्रैफिक रुट डायवर्जन किया गया है।
(।)- भारी वाहनों के हेतु रुट डायवर्जन/ट्रैफिक एडवाइजरी-
यात्री वाहनों को छोड़कर हल्के तथा भारी व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे निम्मानुसार होगाः-
1. वाराणसी,जौनपुर से आने वाले ट्रक,डी0सी0एम0 जिसको अयोध्या, अम्बेडकरनगर व गोरखपुर मार्ग जाना है , वह वाहन बेलइसा चौराहा , रेलवे स्टेशन तिराहा, विश्वकर्मा तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, हाइडिल चौरहा से बैठोली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जायेगी।
2. गाजीपुर से आने वाले भारी वाहन ट्रक, डीसीएम जिसको जनपद अयोध्या, अम्बेकर नगर, गोरखपुर मार्ग पर जाना हो वे वाहन छतवारा चौराहा , हुसैनगज तिराहा, विश्वकर्मा तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, , हाइडिल चौरहा से बैठोली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा से भंवरनाथ चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी।
3. गाजीपुर से आने वाली भारी वाहन जिनको वाराणसी ,इलाहाबाद,जौनपुर जाना है , वह वाहन छतवारा चौराहा, हुसेनगंज तिराहा, बेलईसा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी।
4. जनपद अयोध्या , अम्बेडकर नगर से होकर आने वाली भारी वाहन ट्रक,डी0सी0एम0 जिसको जनपद मऊ,गाजीपुर, जौनपुर ,वाराणसी जाना है । वह वाहन भंवरनाथ चौराहा से जुनेदगंज चौराहा, हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, हाईडिल चौराहा,नरौली तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी।
5. गोरखपुर से होकर आने वाली भारी वाहन ट्रक, डी0सी0एम0 जिसको जनपद मऊ , गाजीपुर , जौनपुर, वाराणसी जाना है वे वाहन हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी
(ठ)- शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था हेतु निम्न स्थानों से तीन पहिया / चार पहिया वाहनों का आना-जाना प्रतिबन्धित रहेगा।
1. हर्रा की चुंगी से काली चौरा तिराहा की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
2. जेल तिराहा, पुरानी सब्जी मण्डी से पाण्डेय बाजार चौराहा की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
3. शंकर तिराहा से पहाड़पुर तिराहा की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
4. करतालपुर से पहाड़पुर तिराहा की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।