आजमगढ़ : पूर्व सांसद ने किया हाइड्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड फर्म का उद्घाटन

Youth India Times
By -
0

80 में से 80 सीटों पर इस बार खिलेगा कमल-नीलम सोनकर
रिपोर्ट : शिव शंकर
आजमगढ़। अतरौलिया रोडवेज के समीप हाइड्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड फर्म का उद्घाटन लालगंज की पूर्व सांसद, प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में ग्रीन ऊर्जा की अति आवश्यकता है जिसे ध्यान में रखकर इस फर्म को लाया गया है, उन्होंने मुंबई के व्यापारी सचिन पांडे को भी इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठानों से गरीब किसानों को ग्रीन ऊर्जा से जुड़ने का अच्छा ऑफर मिलेगा।
उन्होंने बताया इसके लिए जरूरतमंद किसानों को खंड विकास कार्यालय से नियमानुसार फार्म भरा कर सब्सिडी भी दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार उत्तर प्रदेश के 80 में से 80 सीटें जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश नहीं अपितु पूरे देश की जनता का विश्वास पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने बताया कि जिस तरह देश का मान सम्मान विश्व पटल पर उभरा है उससे हम भारतीयों को गर्व की अनुभूति होती है। देश में, भ्रष्टाचार, घोटालेबाजों को जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है 2024 में फिर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों का जो गठबंधन है वह है देश हित का गठबंधन नहीं बल्कि निजी स्वार्थ का गठबंधन है। जिसमें इनका राष्ट्रहित से कोई लेना-देना नहीं है। इस मौके पर मुख्य रूप से हरीश तिवारी, नीरज तिवारी, आनंद तिवारी, सचिन पांडेय, संतोष यादव, हर्षित सिंह, सुनील पांडे, पशुपतिनाथ, श्रीनाथ सिंह, आनंद तिवारी, विशाल पांडे, सनी पांडे सहित आदि लोग थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)