आजमगढ़। रानी की सराय थाना के महमूदपुर गांव के पास से गुजरे रेलवे ट्रैक पर शनिवार को समर स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रानी की सराय के चूहड़पुर गांव निवासी लखंदर (50) शनिवार सुबह घर से निकले थे। दिन में लगभग दो बजे अमृतसर से जयनगर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन महमूदपुर गांव के बगल से गुजरी रेलवे ट्रैक से जा रही थी। इसी ट्रेन की चपेट में आने से लखंदर की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना को देखा तो सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर रानी की सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में मृतक की पहचान पुलिस ने कर लिया। पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों के अनुसार लखंदर मानसिक रूप से बीमार थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। लखंदर दो पुत्रों के पिता थे।
आजमगढ़: समर स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम
By -
Saturday, July 01, 20231 minute read
0
Tags: