आजमगढ़ : जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर पर पुत्र को दिया जन्म

Youth India Times
By -
0

भाभी के पुत्र को देखने के लिए जिला अस्पताल आयी थी प्रसूता
आजमगढ़। जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर के पास मंगलवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे एक प्रसूता प्रसव पीड़ा से परेशान हो उठी। यह देख जिला अस्पताल की चार नर्सों ने मौके पर ही महिलाओं का घेरा बनवा कर प्रसूता की नार्मल डिलेवरी कराई। प्रसूता ने पुत्र को जन्म दिया है। इसके बाद 102 नंबर एंबुलेंस बुला कर जच्चा व बच्चा को जिला महिला अस्पताल भेज कर भर्ती कराया गया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार निवासी सुनीता 30 पत्नी विशाल गर्भवती थी। उसकी भाभी पूजा का पुत्र विजय बीमार था और वह जिला अस्पताल में भर्ती था। मंगलवार को सुनीता अपने भाभी के पुत्र को देखने के लिए जिला अस्पताल आयी थी। शाम लगभग पांच बजे वह जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर के पास खड़ी थी कि अचानक से उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। जानकारी होते ही अस्पताल की नर्स सुशीला, हेमलता, रेश्मा व सुनम सिंह भाग कर मौके पर पहुंची और डिलीवरी कराई। परिजनों के साथ ही अन्य लोगों ने नर्सो के प्रयास की सराहना की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)